Monday, 28 April 2025

पत्रकार कॉलोनी विकास समिति ने पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कैंडल मार्च निकाला


पत्रकार कॉलोनी विकास समिति ने पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कैंडल मार्च निकाला

जयपुर। पत्रकार कॉलोनी विकास समिति के तत्वावधान में रविवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और कैंडल मार्च निकाला गया। 

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कॉलोनी के सामुदायिक केंद्र पार्क जेपी उद्यान में किया गया, जहां बड़ी संख्या में कॉलोनीवासियों ने भाग लिया। सभा में निहत्थे पर्यटकों पर हुए कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवादियों और उनके आकाओं को सबक सिखाने की मांग की गई। समिति के अध्यक्ष कानाराम कड़वा ने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या कायरता का परिचायक है और इसका कठोर जवाब दिया जाना चाहिए। महासचिव नरेंद्र सर्वोदयी ने घटना का वर्णन करते हुए कहा कि आतंकियों ने निहत्थे पर्यटकों से धर्म पूछकर हिंदू यात्रियों को चुन-चुनकर निशाना बनाया, जो अत्यंत निंदनीय है। 

श्रद्धांजलि सभा में अजीत तिवारी, डॉ. जेपी गुप्ता, बीएस गुप्ता, अनिल शर्मा, बाबू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा, रोडू राम नगर, पुरुषोत्तम शर्मा, विनोद शर्मा, मोहम्मद साबिर, वीके दुबोलिया, अंकुर गोयल, जितेंद्र बंसल, निशांत सेठिया, पुष्पा शर्मा, गीता गुप्ता, शीला गुप्ता, पुष्पलता जोशी और सुधा राजावत सहित बड़ी संख्या में स्त्री-पुरुषों ने भाग लिया। सभी उपस्थितजनों ने सरकार से आतंकियों और उनके सरपरस्तों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई।

Previous
Next

Related Posts