Monday, 28 April 2025

पूर्व मंत्री महेश जोशी की पत्नी कौशल जोशी का निधन, कोर्ट ने दी 7 दिन की पैरोल पर रिहाई


पूर्व मंत्री महेश जोशी की पत्नी कौशल जोशी का निधन, कोर्ट ने दी 7 दिन की पैरोल पर रिहाई
हाइलाइट
  • महेश जोशी की पत्नी कौशल जोशी का मणिपाल अस्पताल में निधन।
  • जल जीवन मिशन घोटाले में पेशी के दौरान महेश जोशी को निधन की सूचना मिली।
  • कोर्ट ने महेश जोशी को 7 दिन की पैरोल मंजूर की।
  • जल जीवन मिशन घोटाले में अब तक 5 लोग गिरफ्तार।


जयपुर में सोमवार सुबह कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री डॉ.महेश जोशी की पत्नी कौशल जोशी का निधन हो गया। वे मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती थीं, जहां उनका इलाज चल रहा था। कौशल जोशी के निधन की सूचना उस समय मिली जब महेश जोशी को जल जीवन मिशन (JJM) घोटाले से जुड़े 900 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कोर्ट में पेश किया गया था।
डॉ.महेश जोशी की गिरफ्तारी 24 अप्रैल को ईडी ने की थी, और सोमवार को उनकी रिमांड अवधि समाप्त हो रही थी। पेशी के दौरान डॉ.महेश जोशी के वकील ने कोर्ट में अंतरिम जमानत (पैरोल) की अर्जी लगाई ताकि वे पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें। कोर्ट ने इस मानवीय आधार पर सहानुभूति दिखाते हुए डॉ.महेश जोशी को 7 दिन की पैरोल पर रिहा करने के आदेश दिए।
गरतलब है कि जल जीवन मिशन घोटाले में ईडी ने अब तक पीयूष जैन, पदम चंद जैन, महेश मित्तल और संजय बड़ाया को भी गिरफ्तार किया है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिवक्ता अजातशत्रु मीना ने महेश जोशी के लिए 7 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन विशेष पीएमएलए न्यायाधीश सुनील रणवाह ने उन्हें 4 दिन की रिमांड पर भेजा था।

Previous
Next

Related Posts