Monday, 28 April 2025

कुमार विश्वास ने जयपुर में कहा: थानों में विश्वास ऐसा हो कि संकट में लोग थाने को याद करें


कुमार विश्वास ने जयपुर में कहा: थानों में विश्वास ऐसा हो कि संकट में लोग थाने को याद करें

जयपुर। कवि और वक्ता कुमार विश्वास ने कहा कि थानों में लोगों का भरोसा तभी बढ़ेगा जब अंधेरे रास्ते में पीछा कर रहे चार लफंगों से परेशान एक लड़की भगवान की बजाय थाने को याद करे और सुरक्षित महसूस करते हुए वहां पहुंचे। उन्होंने कहा, "मैं मानूंगा कि तब पुलिस व्यवस्था में सच्चा विश्वास स्थापित हो गया है।"

कुमार विश्वास मंगलवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में पूर्व आईपीएस अधिकारी हरिप्रसाद शर्मा की पुस्तक 'कर्तव्य पथ' के विमोचन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी थानों में एकमात्र देवता जो पूजे जाते हैं, वे हनुमान जी हैं, जिन्हें अयोध्या का कोतवाल भी कहा जाता है। "हनुमानगढ़ी में वे जिस तरह से निगरानी करते हुए ऊंचे स्थान पर विराजमान हैं, वैसे ही हर थाने में प्रहरी के रूप में उनकी उपस्थिति मानी जाती है।"

कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने पुलिस के प्रति जनता के भरोसे को बढ़ाने और 'कर्तव्य पथ' जैसी प्रेरणादायक पुस्तकों की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

    Previous
    Next

    Related Posts