Monday, 28 April 2025

जयपुर में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली के लिए जयपुर पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे, एयरपोर्ट पर गहलोत-पायलट-डोटासरा ने किया स्वागत


जयपुर में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली के लिए जयपुर पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे, एयरपोर्ट पर गहलोत-पायलट-डोटासरा ने किया स्वागत

जयपुर के रामलीला मैदान में आज कांग्रेस पार्टी 'संविधान बचाओ अभियान' के तहत विशाल 'संविधान बचाओ रैली' आयोजित कर रही है। इस रैली के मुख्य वक्ता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे। खड़गे जयपुर पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने किया।

रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई वरिष्ठ नेता भी संबोधित करेंगे।
यह रैली आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और संविधान की रक्षा के संकल्प को दोहराने के लिए आयोजित की जा रही है।
पार्टी नेताओं ने जयपुर और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने का दावा किया है। आयोजन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने कई स्तरों पर तैयारियां की हैं।

Previous
Next

Related Posts