जयपुर। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने सोमवार को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर दोनों राज्यपालों के बीच विभिन्न विषयों पर आत्मीय संवाद हुआ। बागडे ने राजभवन पहुंचने पर कटारिया का भावभरा अभिनंदन किया और आपसी सौहार्द्र का परिचय दिया।
यह मुलाकात पूरी तरह से शिष्टाचार भेंट रही, जिसमें दोनों गणमान्य व्यक्तियों ने एक-दूसरे के अनुभव साझा किए और भारतीय लोकतांत्रिक परंपराओं पर चर्चा की।