जयपुर। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया गुरुवार को राजस्थान विधानसभा पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर देवनानी ने राज्यपाल कटारिया को राजस्थान विधानसभा के नवाचारों पर आधारित "1 वर्ष पुस्तक", नव वर्ष डायरी और कैलेंडर भेंट किए। साथ ही, परंपरागत रूप से दुपट्टा पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया।
गुलाबचंद कटारिया ने भारतीय नव वर्ष के अनुसार विधानसभा की डायरी के प्रकाशन को एक अभिनव पहल बताया और इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को भारतीय पंचांग और तिथियों का ज्ञान होना चाहिए। ऐसे प्रयास भारतीय संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में प्रेरक साबित होंगे।
राज्यपाल के दौरे के दौरान विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।