Sunday, 27 April 2025

सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर और भूपेंद्र यादव ने अलवर में ‘ई-गुरूकुल’ डिजिटल लाइब्रेरी का लोकार्पण किया, दो ज्ञान वाहनों को भी दिखाई हरी झंडी


सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर और भूपेंद्र यादव ने अलवर में ‘ई-गुरूकुल’ डिजिटल लाइब्रेरी का लोकार्पण किया, दो ज्ञान वाहनों को भी दिखाई हरी झंडी

अलवर। सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने रविवार को अलवर जिले के स्वामी विवेकानंद स्मारक परिसर में वी शक्ति ट्रस्ट द्वारा स्थापित स्वामी विवेकानंद ‘ई-गुरूकुल’ डिजिटल लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। साथ ही दो ज्ञान वाहनों (मोबाइल ई-लाइब्रेरी) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया और प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में सूचना केंद्र व राजकीय पुस्तकालय की नई ई-लाइब्रेरी का वर्चुअल उद्घाटन किया। 

कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और वन राज्यमंत्री संजय शर्मा भी उपस्थित रहे। माथुर ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प में आधुनिक शिक्षा व समग्र प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद के विरुद्ध कठोर कदम उठा रहा है और दुनिया के अधिकांश देश भारत के साथ खड़े हैं। राज्यपाल ने बताया कि डिजिटल युग में ई-लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं युवाओं को सशक्त बनाकर उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाएंगी। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी कार्यक्रम में कहा कि अलवर संसदीय क्षेत्र में 101 ई-लाइब्रेरी निर्माण का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से 66 तैयार हो चुकी हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को प्रेरणास्त्रोत बताते हुए शिक्षा और खेल के माध्यम से राष्ट्रवाद के प्रसार पर बल दिया। 

उल्लेखनीय है कि स्वामी विवेकानंद स्मारक में राज्यपाल माथुर की सांसद निधि से ई-लाइब्रेरी कक्ष का निर्माण किया गया है। नगर विकास न्यास द्वारा भी एसएमडी सर्किल पर स्थित पुस्तकालय और सूचना केंद्र में आधुनिक ई-लाइब्रेरी सुविधाएं विकसित की गई हैं। समारोह के दौरान राज्यपाल का अभिनंदन पुष्पमालाओं के बजाय पुस्तकों के भेंट स्वरूप किया गया, जो एक नई सकारात्मक पहल रही।

कार्यक्रम में तिजारा विधायक महंत बालकनाथ, कठूमर विधायक रमेश खींची, रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह, बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

    Previous
    Next

    Related Posts