जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट ने रविवार को पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जयपुर निवासी नीरज उधवानी के निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए पायलट ने कहा कि पहलगाम की घटना कोई सामान्य आतंकी घटना नहीं है, बल्कि इसके पीछे स्पष्ट मंसूबे हैं और इसका मुंहतोड़ जवाब देना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस मसले को अपनी वर्किंग कमेटी में प्रमुखता से उठाया है और स्पष्ट किया है कि भारत सरकार को पूरी ताकत के साथ इस हमले का निर्णायक जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ वही भाषा अपनानी होगी जो वे समझते हैं। सचिन पायलट ने ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए कहा कि जब भारत की संसद पर हमला हुआ था, तब विपक्ष की नेता सोनिया गांधी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पूर्ण समर्थन दिया था, और आज भी यही भावना देशभर में है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी गतिविधियों से भारत को बार-बार चोट पहुंचाई गई है और अब इसका स्थायी समाधान आवश्यक हो गया है।
पायलट ने कहा कि देश में किसी भी प्रकार की धार्मिक या सामाजिक दरार डालने की कोशिशों को विफल करना होगा और इस संकल्प के लिए आज पूरा भारत एकजुट है। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके साथ पूरा देश खड़ा है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कठोर कदम उठाए जाने चाहिए।