मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम की 121वीं कड़ी के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रा के दौरान 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शब्दों में एक गहरा भाव और प्रेरणा छिपी है। उनका संदेश हम सभी को 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के संकल्प के साथ निरंतर आगे बढ़ने के लिए उत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि 'मन की बात' केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह देशवासियों के मन की भावना को जोड़ने वाला प्रेरणास्त्रोत है।
मुख्य बिंदु:
मुख्यमंत्री ने मुंबई एयरपोर्ट पर सुना 'मन की बात'।
प्रधानमंत्री ने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का संदेश दोहराया।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के विचारों को बताया प्रेरणादायक।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने विविध क्षेत्रों में देशवासियों के योगदान का उल्लेख किया और सामाजिक एकता, विकास और नवाचार पर बल दिया। उन्होंने देश को सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का आह्वान भी किया।