Monday, 28 April 2025

सीएम काफिले को काले झंडे दिखाने के मामले में NSUI जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा पुलिस रिमांड पर, बोले- संघर्ष जारी रहेगा


सीएम काफिले को काले झंडे दिखाने के मामले में NSUI जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा पुलिस रिमांड पर, बोले- संघर्ष जारी रहेगा

सीकर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले को काले झंडे दिखाने के मामले में NSUI जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा को आज न्यायालय ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उन्हें उद्योग नगर पुलिस ने मुख्य वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया।

गौरतलब है कि 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री के सीकर दौरे के दौरान जयपुर रोड पर ओमप्रकाश नागा ने काफिले के बीच पहुंचकर काले झंडे लहराए थे। इस घटना के बाद वे 23 अप्रैल को स्वयं उद्योग नगर पुलिस थाने में आत्मसमर्पण के लिए पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री के शेखावाटी दौरे के दौरान 19 अप्रेल को काफिले को काले झंडे दिखाकर फरार हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा ने घटना के चौथे दिन पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया। मामले में कांस्टेबल देवीलाल ने मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन नागा पुलिस पकड़ में नहीं आ सका। हालांकि एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले हिरासत में लिया था। कांग्रेस नेताओं से पुलिस अधिकारियों की वार्ता के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला, कांग्रेस प्रवक्ता गोविंद पटेल, संगठन महामंत्री एडवोकेट पुरुषोत्तम शर्मा के साथ बुधवार सुबह ओमप्रकाश नागा ने उद्योग नगर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।

कोर्ट से बाहर आते समय नागा ने कहाकि भाजपा सरकार अंग्रेजों की तरह तानाशाही कर रही है। हमने लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण विरोध किया, लेकिन हमें अलग-अलग धाराओं में फंसाया गया। विरोध करना हमारा संवैधानिक अधिकार है और हम पीछे नहीं हटेंगे।"

उन्होंने जोर देकर कहा कि सीकर संभाग की बहाली के लिए NSUI का आंदोलन जारी रहेगा। नागा ने यह भी आरोप लगाया कि मौजूदा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वयं सीकर संभाग को समाप्त करने की भूमिका निभाई थी और अब जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस रिमांड के दौरान उनसे काले झंडा दिखाने की योजना, घटना के पीछे संभावित साजिश और अन्य सहयोगियों की भूमिका की जांच की जाएगी।

Previous
Next

Related Posts