अजमेर में बनने वाला अपना साइंस पार्क अब 22 नहीं बल्कि 42 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना में अब डिजिटल प्लेनेटोरियम और इनवेशन हब जैसी आधुनिक सुविधाएं भी जोड़ी जा रही हैं। यह जानकारी मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने दी, जिन्होंने जिला कलेक्टर श्री लोक बंधु के साथ निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।
श्री देवनानी ने कहा कि यह साइंस पार्क अजमेर के बच्चों, विद्यार्थियों और पर्यटकों के लिए एक बड़ा तोहफा होगा और यह पश्चिम भारत का सबसे आधुनिक विज्ञान पार्क बनेगा। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा बजट में पहले घोषित 22 करोड़ के अतिरिक्त 17 करोड़ रुपये की विशेष स्वीकृति दी गई है, जबकि 3 करोड़ रुपये एडीए और विज्ञान एवं तकनीकी विभाग खर्च कर रहे हैं।
डिजिटल प्लेनेटोरियम (80–85 दर्शकों की क्षमता)
इनोवेशन हब, जहां विद्यार्थी अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को उभार सकेंगे
आउटडोर साइंस पार्क, क्रिएटिविटी ज़ोन, भौतिक और गणितीय मॉडल्स, एक्ज़िबिट लैब, तारामंडल
करीब 20 हजार वर्ग मीटर में फैला निर्माण कार्य
चारदीवारी का निर्माण अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA) द्वारा
देवनानी ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए ताकि यह परियोजना जल्द से जल्द जनता के लिए सुलभ हो सके। उन्होंने कहा कि यह न केवल शिक्षा बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में भी अजमेर को नई पहचान दिलाएगा।इस अवसर पर एडीए आयुक्त नित्या के, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़, तथा विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।