Tuesday, 22 April 2025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, पर्यटक की हत्या, 12 घायल, लश्कर-ए-तैयबा ने ली जिम्मेदारी,गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर के लिए रवाना


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, पर्यटक की हत्या, 12 घायल, लश्कर-ए-तैयबा ने ली जिम्मेदारी,गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर के लिए रवाना
फायरिंग की बाद की तस्वीर, जमीन पर घायल टूरिस्ट और पास बैठी उसकी पत्नी।

जम्मू-कश्मीर के पहेलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें एक पर्यटक की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। यह घटना बैसरन घाटी में हुई, जो पर्यटकों के बीच एक लोकप्रिय स्थल है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दो आतंकी सेना की वर्दी में आए थे। उन्होंने एक टूरिस्ट से पहले नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी और वहां से फायरिंग करते हुए फरार हो गए। लश्कर-ए-तैयबा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। घायलों में विनोद भट्ट, गुजरात, एस बालचंद्रू, महाराष्ट्र, अभिजवन राव, कर्नाटक, संतरू, तमिलनाडु,साहसी कुमारी, उड़ीसा,डॉ. परमेश्वर,माणिक पाटिल, रिनो पांडेकुछ स्थानीय निवासी भी शामिल हैं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब से गृह मंत्री अमित शाह को फोन कर स्थिति की जानकारी ली और उन्हें तत्काल मौके पर जाकर स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वे हाईलेवल बैठक करेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से बात कर क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति की जानकारी ली है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।



Previous
Next

Related Posts