राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद अब राज्य के सभी भाजपा विधायकों को सुशासन की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए पार्टी की ओर से तीन दिवसीय 'सुशासन कॉन्फ्रेंस' का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद स्थित प्रवेग टेंट सिटी, नर्मदा में किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 5 मई दोपहर 3 बजे से शुरू होकर 7 मई को दोपहर बाद समाप्त होगा।
कॉन्फ्रेंस के दौरान सत्ता-संगठन समन्वय, जनता से जुड़ाव, सुशासन की अवधारणा, तथा पार्टी की रीति-नीति के अनुसार जनसेवा जैसे अहम विषयों पर मंथन किया जाएगा। इस ट्रेनिंग में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उनके मंत्रिमंडल के सभी सदस्य, और भाजपा के सभी विधायक हिस्सा लेंगे। भाजपा संगठन के राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पदाधिकारी भी अलग-अलग सत्रों में मार्गदर्शन देंगे।
इस तीन दिवसीय आयोजन में सभी विधायकों के रहने और खानपान की व्यवस्था नर्मदा टेंट सिटी में ही की गई है। प्रशिक्षण के प्रत्येक सत्र में विधायकों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।
कॉन्फ्रेंस की शुरुआत स्वागत सत्र से होगी, जिसमें आयोजन की रूपरेखा और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला जाएगा। इसके बाद विषयवार सत्रों का आयोजन होगा, जिनमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं भी उद्बोधन देंगे। यह आयोजन लंबे समय से प्रस्तावित था, लेकिन विभिन्न सरकारी और राजनीतिक व्यस्तताओं के चलते इसे अब आयोजित किया जा रहा है।