अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मंगलवार को जयपुर में आयोजित बिजनेस समिट को संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में भारत के प्रति अपने लगाव और अनुभव साझा करते हुए कहा कि भारत में मेरी पत्नी मुझसे बड़ी सेलिब्रिटी है।" यह सुनकर समिट में उपस्थित श्रोता मुस्करा उठे। वेंस की पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की हैं और उनके साथ ही वेंस अपने बच्चों के साथ भारत यात्रा पर आए हैं।
वेंस ने कहा कि उन्होंने अब तक दुनिया के कई देशों का दौरा किया है, लेकिन भारत आकर उन्हें जीवंतता का अनुभव हुआ है। "अन्य देश मुझे नीरस लगते हैं, लेकिन भारत में मुझे ऊर्जा, उत्साह और सांस्कृतिक समृद्धता दिखाई देती है।"
उन्होंने भारत और अमेरिका के मजबूत आर्थिक रिश्तों की सराहना करते हुए कहा कि भारत की इंडस्ट्री और टेक सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए वेंस ने कहा कि मोदी एक टफ नेगोशिएटर हैं। वे हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के हितों के लिए मजबूती से खड़े रहते हैं। मैं खुद कई बार इसका गवाह बना हूं।"
वेंस ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक साझेदारी और निवेश के नए अवसर उभर रहे हैं, जिससे दोनों देशों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारतीय उद्योगों के साथ मिलकर ग्लोबल इनोवेशन और टेक्नोलॉजी में भी साझेदारी बढ़ाने को इच्छुक है।