जयपुर के वैशाली नगर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद कार में तेज धमाके हुए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, वैशाली नगर शाखा के पास हुई, जहां आग की लपटें और धमाकों की आवाज से लोगों में दहशत फैल गई।
जयपुर: वैशाली नगर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पास खड़ी कार में धमाकों के साथ लगी भीषण आग, मचा हड़कंप#JaipurNews #vaishalinagar #firerescue #fire pic.twitter.com/xVjcb8W3Tg
— Rajasthan Ka Panchhi (@RPanchhi) April 21, 2025