Friday, 16 May 2025

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के जयपुर दौरे के लिए 2,100 पुलिसकर्मी तैनात, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद


अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के जयपुर दौरे के लिए 2,100 पुलिसकर्मी तैनात, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

जयपुर। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस के जयपुर दौरे को लेकर राजस्थान पुलिस ने सुरक्षा के विशेष प्रबंध कर लिए हैं। 21 से 24 अप्रैल तक प्रस्तावित इस वीवीआईपी दौरे के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व स्तर तक कड़ा किया गया है।

सुरक्षा में लगे रहेंगे 7 IPS, 20 एडिशनल DCP और 2100 कॉन्स्टेबल: वेंस की सुरक्षा में 7 IPS अधिकारी, 20 एडिशनल डीसीपी, 40 एसीपी, और 300 एएसआई/एसआई/सीआई को तैनात किया गया है।कुल 2,100 कॉन्स्टेबल फील्ड में सुरक्षा के लिए मोर्चा संभालेंगे।वेंस का काफिला, ठहराव और कार्यक्रम स्थल सभी थ्री-टियर सुरक्षा घेराबंदी के दायरे में रहेंगे।

तीन अस्पतालों को अलर्ट: हर ब्लड ग्रुप की 5 यूनिट रिजर्व में: जयपुर के तीन प्रमुख अस्पतालों (सरकारी व निजी) को हर ब्लड ग्रुप की 5 यूनिट रिजर्व रखने के निर्देश दिए गए हैं।अस्पतालों में कार्डियक, ऑर्थो, एलर्जी, त्वचा, और संक्रमण रोग विशेषज्ञों को स्टैंडबाय मोड में रखा गया है। साथ ही अत्याधुनिक एंबुलेंस और मेडिकल टीम वेंस के काफिले के साथ मुस्तैद रहेगी।

खाने की होगी जांच, हर व्यक्ति का COVID टेस्ट अनिवार्य:वेंस के संपर्क में आने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजनों का कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।खाने-पीने की प्रत्येक वस्तु की फूड टेस्टिंग टीम द्वारा जांच के बाद ही सर्व किया जाएगा।

सुरक्षा एजेंसी ने पहले ही किया आमेर, हवा महल व सिटी पैलेस का दौरा: अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी के प्रतिनिधि पहले ही आमेर किला, सिटी पैलेस और हवा महल का सुरक्षा निरीक्षण कर चुके हैं। इन जगहों को वीवीआईपी मूवमेंट के लिहाज से सील और ब्लॉक किया जाएगा।

सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन आवश्यक:वेंस की उपस्थिति में शामिल होने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और इवेंट सपोर्ट स्टाफ का पूर्व पुलिस सत्यापन (वेरिफिकेशन) अनिवार्य किया गया है। कार्यक्रम स्थलों के निकट रहने वाले लोगों की भी सतर्क निगरानी जारी है।
वेंस 21 अप्रैल की रात जयपुर पहुंचेंगे:
अमेरिकी उपराष्ट्रपति 21 अप्रैल की रात जयपुर पहुंचेंगे।वे 22 अप्रैल को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बिजनेस समिट, 23 को सिटी पैलेस और आमेर किला भ्रमण, और 24 अप्रैल को प्रातः जयपुर से रवाना होंगे।


Previous
Next

Related Posts