Friday, 16 May 2025

बिहार दौरे पर राहुल गांधी ने छात्रों से की मुलाकात, जातीय जनगणना और आरक्षण पर केंद्र सरकार को घेरा, बिना अनुमति छात्रावास जाने पर FIR दर्ज


बिहार दौरे पर राहुल गांधी ने छात्रों से की मुलाकात, जातीय जनगणना और आरक्षण पर केंद्र सरकार को घेरा, बिना अनुमति छात्रावास जाने पर FIR दर्ज

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को बिहार के दरभंगा और पटना में करीब 7 घंटे तक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल रहे। इस दौरान वे दरभंगा में बिना प्रशासनिक अनुमति एक छात्रावास में पहुंचे और वहां मंच से 12 मिनट छात्रों को संबोधित किया। इस कदम को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

दरभंगा में छात्रों से बातचीत के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार जातीय जनगणना से डर गई है। हमने संसद में दबाव बनाया कि जाति आधारित जनगणना करानी ही पड़ेगी। यह सरकार अडाणी-अंबानी की है, जो संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के मूल्यों के खिलाफ खड़ी है।

उन्होंने कहा कि सरकार को प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण लागू करना चाहिए। जब तक निजी क्षेत्र में भी आरक्षण नहीं मिलेगा, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

पटना पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने 400 सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ‘फुले’ फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा “फिल्म बहुत अच्छी थी, हर किसी को यह फिल्म देखनी चाहिए।”

मीडिया से बातचीत में राहुल ने कहा कि मैं यहां पिछड़े, दलित और वंचित वर्गों के छात्रों से संवाद के लिए आया था। प्रशासन ने मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन हमारा उद्देश्य पूरा हो गया।”

शाम 5:30 बजे राहुल गांधी दिल्ली रवाना हो गए। इस दौरे में उन्होंने लगातार सामाजिक न्याय, आरक्षण और लोकतांत्रिक अधिकारों को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला।

Previous
Next

Related Posts