Saturday, 19 April 2025

जेडीए की 209 वीं बैठक: जयपुर मेट्रो को निशुल्क भूमि, सांगानेर में पानी की टंकी और मोहनपुरा में श्मशान के लिए जमीन आवंटित


जेडीए की 209 वीं बैठक: जयपुर मेट्रो को निशुल्क भूमि, सांगानेर में पानी की टंकी और मोहनपुरा में श्मशान के लिए जमीन आवंटित

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की 209वीं बैठक गुरुवार को आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनमें जयपुर मेट्रो को कार्यालय के लिए निशुल्क भूमि आवंटन और सांगानेर क्षेत्र में सार्वजनिक उपयोग हेतु जलाशयों और श्मशान के लिए भूमि आवंटन प्रमुख हैं।

जयपुर मेट्रो को कार्यालय हेतु निशुल्क भूमि आवंटन:जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (JMRC) को पूर्व में निशुल्क आवंटित 19,505 वर्गमीटर भूमि में से 19,205 वर्गमीटर भूमि को अब कार्मिक विभाग को सरकारी कार्यालय उपयोग के लिए निशुल्क आवंटन किया जाएगा। यह निर्णय राज्य सरकार की स्वीकृति के आधार पर लिया गया।

सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में उच्च जलाशयों के लिए भूमि आवंटन: ग्राम मदरामपुरा, तहसील सांगानेर:खसरा संख्या 270/806, कुल रकबा 0.37 हेक्टेयर में से 1000 वर्गमीटर भूमि उच्च जलाशय (पानी की टंकी) हेतु आवंटित।
ग्राम पीपला भरतसिंह, तहसील सांगानेर: खसरा संख्या 494, चारागाह भूमि कुल रकबा 4.26 हेक्टेयर में से 1000 वर्गमीटर भूमि उच्च जलाशय हेतु आवंटित।

मोहनपुरा में श्मशान भूमि का आवंटन: ग्राम पंचायत मोहनपुरा पृथ्वी सिंह, पंचायत समिति माधोराजपुरा को जेडीए योजना रोहिणी नगर-द्वितीय में श्मशान के लिए आरक्षित 11,928 वर्गमीटर भूमि में से 500 वर्गमीटर भूमि श्मशान निर्माण के लिए आवंटित की गई।

Previous
Next

Related Posts