आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने 20 ओवर में बराबर 188 रन बनाए, जिसके बाद मुकाबला सुपर ओवर तक खिंच गया।
राजस्थान ने सुपर ओवर में 5 गेंदों में 11 रन बनाए, जबकि दिल्ली ने सिर्फ 4 गेंदों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई, वहीं केएल राहुल ने भी रन बनाकर सहयोग किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल ने 14 गेंदों में 34 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 34 रन बनाए। दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत शानदार रही। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने टीम को 61 रन की तेज शुरुआत दी, लेकिन संजू सैमसन चोट के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद नितीश राणा ने 28 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। अंतिम ओवर में 9 रन की जरूरत थी लेकिन मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी ने मैच को टाई पर रोक दिया।
सुपर ओवर में राजस्थान के शिमरन हेटमायर और रियान पराग बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन टीम सिर्फ 5 गेंदों में दो विकेट गंवाकर 11 रन ही बना सकी। आईपीएल नियमों के अनुसार, सुपर ओवर में दो विकेट गिरने के बाद पारी समाप्त मानी जाती है।
केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने दिल्ली के लिए सुपर ओवर में बल्लेबाजी की और संदीप शर्मा की गेंद पर स्टब्स ने चौथी गेंद पर छक्का जड़कर दिल्ली को रोमांचक जीत दिला दी। इस जीत के साथ दिल्ली के 6 मैचों में 5 जीत हो चुकी हैं और टीम के पास 10 अंक हैं।
🗣 अक्षर पटेल (दिल्ली कैपिटल्स कप्तान):
"हमने बीच के ओवरों में थोड़ी आक्रामकता खो दी थी, लेकिन टीम ने अच्छा वापसी की। स्टार्क की 20वें ओवर में गेंदबाजी अद्भुत थी। उन्होंने सुपर ओवर में भी वही जज्बा दिखाया।"
🗣 संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स कप्तान):
"चोट के चलते मैं दोबारा बैटिंग नहीं कर सका, लेकिन हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग बेहतरीन रही। अंतिम ओवर और सुपर ओवर में स्टार्क ने कमाल कर दिया।"
🗣 मिचेल स्टार्क (प्लेयर ऑफ द मैच):
"मेरे लिए सबसे अहम है प्लान पर टिके रहना और आत्मविश्वास। सुपर ओवर में दबाव था, लेकिन मैंने उसे मौके में बदला। जीत हासिल कर टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा।"