टोंक। राजस्थान राज्य कैरम एसोसिएशन के तत्वावधान और जिला कैरम संघ, टोंक के प्रायोजन में आयोजित राज्य स्तरीय कैरम चैंपियनशिप के अंतिम दिन आज सिंगल्स और डबल्स के फाइनल मुकाबले खेले गए।
सिंगल्स स्पर्धा के फाइनल में जयपुर के फ़ज़ल अहमद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टोंक के अंसार को सीधे सेटों में 25-6, 25-11 से हराकर खिताब अपने नाम किया। फ़ज़ल ने अपनी सटीक स्ट्राइक्स और शांत संयमित खेल से दर्शकों और निर्णायकों को प्रभावित किया। टोंक के अनुभवी खिलाड़ी अंसार उपविजेता रहे।
सांत्वना पुरस्कार के मुकाबले में टोंक के शाहरुख ने रोमांचक संघर्ष में जयपुर के शोएब को 23-19, 21-25, 22-7 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
डबल्स फाइनल में टोंक की जोड़ी अंसार–हसन ने दमदार वापसी करते हुए जयपुर की जोड़ी रेहान–शाहरुख को 9-15, 25-1, 25-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। यह मैच तकनीकी और मनोवैज्ञानिक कौशल का बेहतरीन उदाहरण रहा।
प्रतियोगिता के मुख्य रेफरी जे.के. भार्गव ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान के 12 जिलों के लगभग 100 खिलाड़ी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के आधार पर बनी रैंकिंग टीम को ही आगामी नेशनल कैरम चैंपियनशिप्स में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
पुरस्कार वितरण समारोह में राजस्थान कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज खत्री और जयपुर जिले के फागी–चाकसू के पूर्व विधायक अशोक तंवर ने विजेताओं को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया और खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।