Friday, 09 May 2025

विदेशी शिक्षा में अब यूके, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया पहली पसंद, इक्सोरा ग्लोबल ने जयपुर से की शैक्षिक मेले की शुरुआत


विदेशी शिक्षा में अब यूके, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया पहली पसंद, इक्सोरा ग्लोबल ने जयपुर से की शैक्षिक मेले की शुरुआत

जयपुर। भारतीय छात्रों की विदेशी शिक्षा को लेकर प्राथमिकताएं अब बदल रही हैं। अमेरिका और कनाडा में नौकरी के अवसरों में आई गिरावट के कारण छात्र अब यूके, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की ओर रुख कर रहे हैं। यह जानकारी इक्सोरा ग्लोबल के सीईओ गौरव नागर ने जयपुर में आयोजित शैक्षिक मेले के दौरान दी।

इक्सोरा ग्लोबल, जो कि राजस्थान की प्रमुख विदेशी शिक्षा सेवा प्रदाता कंपनी है, ने इस साल का पहला शैक्षिक मेला जयपुर के हिल्टन होटल में आयोजित किया। मेले का उद्घाटन कंपनी के चेयरमैन डॉ. आरएस नागर, निदेशक डॉ. राजकुमारी नागर, एमडी तुषार नागर और सीईओ गौरव नागर ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्रों और उनके अभिभावकों ने भाग लिया और विदेशी विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद कर शैक्षणिक अवसरों और प्रवेश प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त की। छात्रों को शैक्षणिक काउंसलिंग भी दी गई, जिससे उन्हें अपने लक्ष्य को समझने और सही कोर्स चुनने में मदद मिली।

गौरव नागर ने बताया कि, "हर साल की तरह इस बार भी राजस्थान के प्रमुख शहरों में इस प्रकार के शैक्षिक मेलों का आयोजन किया जाएगा। जयपुर से इसकी शुरुआत हो चुकी है और छात्रों में विदेश में पढ़ाई को लेकर उत्साह साफ नजर आ रहा है।"

इक्सोरा ग्लोबल छात्रों को वन-स्टॉप सॉल्यूशन मुहैया कराता है, जिसमें यूनिवर्सिटी चयन, एडमिशन असिस्टेंस, डॉक्यूमेंटेशन, वित्तीय सलाह, और वीजा प्रोसेसिंग जैसी सभी सेवाएं शामिल हैं।

Previous
Next

Related Posts