टोंक। राजस्थान राज्य कैरम एसोसिएशन के तत्वावधान और जिला कैरम संघ, टोंक के आयोजन में चल रही राज्य स्तरीय कैरम चैंपियनशिप में आज सिंगल्स स्पर्धा के मुकाबले शुरू हुए। प्रतियोगिता में राज्यभर से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया।
कल डबल्स मुकाबलों में दमदार खेल दिखाते हुए जयपुर के फ़ज़ल–हसीन, शोएब–इम्तियाज, और टोंक के अंसार–हसन की जोड़ियों ने अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
आज के सिंगल्स मुकाबलों में:
रेहान (जयपुर) ने वसीम (टोंक) को 25-0, 25-9 से हराकर चौथे राउंड में प्रवेश किया।
फ़ज़ल अहमद (जयपुर) ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए साहिब (टोंक) को सीधे सेटों में 25-0, 25-0 से मात दी।
मेहरान (जोधपुर) ने कड़े मुकाबले में तोहिद (जयपुर) को 25-0, 17-14 से हराकर अगले दौर में अपनी जगह सुनिश्चित की।
राजस्थान राज्य कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज खत्री ने बताया कि चैंपियनशिप का समापन कल होगा, जिसमें एकल फाइनल के बाद पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति के अनुसार विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे।
प्रतियोगिता के आयोजन में खेल भावना, अनुशासन और तकनीकी कौशल का समावेश देखने को मिल रहा है, जो राजस्थान में कैरम जैसे पारंपरिक खेल की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।