जयपुर। सम्यक कंप्यूटर क्लासेस ने 12अप्रैल रविवार को अपने 13 वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर देशभर की शाखाओं में से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली शाखा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्था के निदेशक मनीष मित्तल ने मीडिया से बातचीत करते हुए संस्थान की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को साझा किया।
सम्यक कंप्यूटर क्लासेस निदेशक मित्तल ने बताया कि संस्था अब तक देशभर में 10 लाख से अधिक छात्रों को डिजिटल और तकनीकी शिक्षा प्रदान कर चुकी है। सम्यक कंप्यूटर क्लासेस की देशभर में कुल 111 शाखाएं कार्यरत हैं, जिनमें राजस्थान में 38, और सिर्फ जयपुर में 23 शाखाएं मौजूद हैं।
उन्होंने बताया कि संस्थान की वर्तमान में सीकर, कोटा, नीम का थाना, जोधपुर, दौसा, चंडीगढ़, अहमदाबाद, नासिक, पुणे, बैंगलोर, इंदौर, आगरा और हैदराबाद शाखाएं चल रही है।
सम्यक कंप्यूटर क्लासेस निदेशक मित्तल ने यह भी बताया कि सम्यक कंप्यूटर क्लासेस की बढ़ती मांग को देखते हुए भविष्य में उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, लखनऊ, कोलकाता, केरल, असम, वेस्ट अफ्रीका और ओमान में भी नई शाखाएं खोलने की योजना है।
संस्था द्वारा 45 दिन से लेकर 1 वर्ष तक के विभिन्न डिजिटल, टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्सेज कराए जाते हैं, जो छात्रों को रोजगार के लिए सक्षम बनाने में सहायक साबित हो रहे हैं।
मित्तल ने बताया कि सम्यक कंप्यूटर क्लासेस का उद्देश्य सस्ती और सुलभ तकनीकी शिक्षा को हर वर्ग तक पहुँचाना है ताकि डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को धरातल पर उतारा जा सके।