Tuesday, 15 April 2025

राजस्थान रॉयल्स जयपुर होम ग्राउंड पर पहली जीत की तैयारी में जुटी, रविवार को RCB से होगा मुकाबला


राजस्थान रॉयल्स जयपुर होम ग्राउंड पर पहली जीत की तैयारी में जुटी, रविवार को RCB से होगा मुकाबला

राजस्थान रॉयल्स की टीम रविवार, 13 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अपने होम ग्राउंड जयपुर में पहला मुकाबला खेलने जा रही है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। इससे पहले शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स की टीम जयपुर पहुंच चुकी है और खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर अभ्यास किया।

स्टार खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर ने नेट्स में गेंदबाजी के साथ बैटिंग की भी प्रैक्टिस की। वहीं, रियान पराग और वैभव सूर्यवंशी ने बड़े शॉट्स लगाने की जमकर तैयारी की। अभ्यास सत्र के दौरान खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन और जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने स्टेडियम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

राजस्थान रॉयल्स ने अब तक आईपीएल 2025 के 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को केवल 2 में जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। खासतौर पर पिछले मुकाबले में टीम को गुजरात टाइटंस से 58 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

टीम की बल्लेबाजी इकाई इस सीजन अब तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है। यशस्वी जायसवाल का बल्ला केवल एक मैच में ही चमका, जबकि नीतीश राणा और रियान पराग जैसे बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। गेंदबाजी में तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, और महेश तीक्षणा भी प्रभाव छोड़ने में असफल रहे हैं।

ऐसे में टीम अपने घरेलू मैदान पर पहले मैच में जीत दर्ज कर नई शुरुआत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। कोचिंग स्टाफ और प्लेयर्स ने मिलकर रणनीति को धार देने और आत्मविश्वास लौटाने की दिशा में जोरदार अभ्यास किया है।

राजस्थान रॉयल्स को अब घरेलू दर्शकों का साथ मिलेगा, और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम जयपुर की पिच और माहौल का फायदा उठाकर विजयी ट्रैक पर लौट पाएगी।

    Previous
    Next

    Related Posts