टोंक। राज्य के नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत्त शासन विभाग के राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "विकसित भारत" और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के "आपणों अग्रणी राजस्थान" के संकल्प को साकार करने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, पेयजल और शहरी-ग्रामीण विकास में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
मंत्री खर्रा टोंक जिले की नगर पालिका निवाई में श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन प्रथम व द्वितीय के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने नगर पालिका निवाई की विकास योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने जनभावनाओं के अनुरूप कार्य किया है, जिसका लाभ आम जनता को मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पालिका द्वारा भेजे गए सभी विकास प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर कार्य शुरू कराए जाएंगे।
मंत्री खर्रा ने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा पहले ही वर्ष में "राइजिंग राजस्थान" के माध्यम से 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू किए गए, जिनमें से 3 लाख करोड़ के निवेश पर काम शुरू हो चुका है, जो राजस्थान की अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।
समारोह में जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत उपखंड निवाई के 88 गांवों में 170 करोड़ रुपये के कार्य शीघ्र शुरू किए जाएंगे। इसके अलावा, शहरी क्षेत्रों में 54 करोड़ रुपये और वनस्थली क्षेत्र में 8 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है।
चौधरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी और जनकल्याणकारी शासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सामुदायिक भवन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे कम आय वर्ग के लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में सहूलियत मिलेगी।
निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में जल संकट दूर करने के लिए रामजल सेतु लिंक परियोजना लागू की जा रही है, जिससे टोंक जिले को शुद्ध और पर्याप्त पानी की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने यह भी बताया कि निवाई सीएचसी को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया गया है, जिसके लिए 10 बीघा भूमि चिन्हित कर ली गई है।
विधायक वर्मा ने बताया कि उनके विधायक कोष से 1.48 करोड़ रुपये विभिन्न विद्यालयों के विकास कार्यों में खर्च किए जा रहे हैं, जबकि राज्य सरकार की ओर से 28 नए कक्षों के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत में हाई मास्क लाइट लगाने की स्वीकृति देने की घोषणा भी की।
धार्मिक स्थलों तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए जोधपुरिया मार्ग को चार लेन में विकसित करने के प्रयासों का भी उन्होंने उल्लेख किया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल, नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी, चंद्रवीर सिंह चौहान सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।