राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दंपती की मौत हो गई, जबकि उनकी 13 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा सीकर हाईवे पर अनोखा गांव रोड के सामने उस समय हुआ जब परिवार खाटूश्यामजी से दर्शन कर मुरलीपुरा के बंधु नगर स्थित अपने घर लौट रहा था।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मनोज कुमार अपनी पत्नी सुमन और बेटी वंशिका के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक एक राहगीर सड़क पर आ गया, जिससे बचने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और सभी नीचे गिर गए। गिरने के बाद कुछ ही पलों में तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने पति-पत्नी को कुचल दिया।
घटना के कुछ देर बाद मौके से गुजर रहे हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य, जो एक शादी समारोह में जा रहे थे, ने तुरंत पुलिस पीसीआर की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मनोज और सुमन को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेटी वंशिका का उपचार जारी है।
इस हादसे से स्थानीय क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग हादसे के लिए सड़क पर अचानक आने वाले राहगीरों और तेज रफ्तार वाहनों को जिम्मेदार मान रहे हैं।
आज रात एक घायल परिवार सड़क पर मिला… दिल दहल गया।
— Swami Balmukundacharya (Modi Ka Parivar) (@BMacharyaBJP) April 10, 2025
कृपया रात में गाड़ी सावधानी से चलाएँ, आपकी एक लापरवाही किसी की ज़िंदगी बदल सकती है।
घर सबको सुरक्षित पहुँचना है, जल्दी नहीं। pic.twitter.com/Tx0EfTDa4Q