अहमदाबाद | गुजरात टाइटंस ने बुधवार रात राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से मात देकर सीजन की चौथी जीत दर्ज की और अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर सिमट गई।
गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 82 (53 गेंद) रन की शानदार पारी खेली, जबकि शाहरुख खान ने 36 (20 गेंद) और राहुल तेवतिया ने 24 (12 गेंद) रन की तेज पारी खेलकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। राजस्थान की तरफ से तुषार देशपांडे (2/53) और महीश तीक्षणा (2/54) सबसे महंगे साबित हुए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल और नीतीश राणा जल्दी आउट हो गए। कप्तान संजू सैमसन (41) और शिमरन हेटमायर (52) ने संघर्ष किया, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा (3/24), राशिद खान (2/37) और साई किशोर (2 विकेट) ने राजस्थान के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया।
गुजरात की ओर से प्रसिद्ध, राशिद, सिराज, खेजरोलिया, अरशद सभी ने अहम विकेट लिए। राजस्थान के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने टीम के ऑलराउंड प्रदर्शन की तारीफ की और कहा कि "बॉलिंग यूनिट का प्रदर्शन कप्तानी को आसान बनाता है।" वहीं राजस्थान कप्तान संजू सैमसन ने माना कि "हमने 15–20 रन ज्यादा दे दिए, जिससे दबाव बना और मैच हाथ से फिसल गया।"
'प्लेयर ऑफ द मैच' साई सुदर्शन ने कहा, "हमारा प्लान था कि विकेट संभालें और अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाएं। आईपीएल में शुरुआती लय बहुत मायने रखती है।"