Thursday, 01 May 2025

नि:शुल्क मूत्र रोग चिकित्सा शिविर सम्पन्न: 153 रोगियों को मिला विशेषज्ञ परामर्श


नि:शुल्क मूत्र रोग चिकित्सा शिविर सम्पन्न: 153 रोगियों को मिला विशेषज्ञ परामर्श

अजमेर | विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर वैशाली नगर स्थित तपस्वी भवन में आयोजित नि:शुल्क पथरी, प्रोस्टेट एवं मूत्र रोग चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरु राजस्थान एवं केजी स्टोन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें कुल 153 रोगियों ने विशेषज्ञ परामर्श एवं जांच सेवाओं का लाभ लिया।

शिविर का उद्घाटन जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया एवं अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे ने किया। डॉ. सामरिया ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ समाज, समृद्ध राष्ट्र की नींव होता है। समय पर जांच और जनजागरूकता गंभीर बीमारियों की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वहीं डॉ. खरे ने स्वास्थ्य दिवस को साल भर स्वस्थ रहने की प्रेरणा बताया।

विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रंजन राय ने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है, जिसे समय रहते जांच और सही उपचार से सुरक्षित रखा जा सकता है। आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विजय कुमार शर्मा ने बताया कि यह शिविर केवल उपचार नहीं, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का भी माध्यम है।

केजी स्टोन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. कुलदीप शर्मा ने कहा कि पथरी और मूत्र रोग समय रहते पहचान लिए जाएं तो पूरी तरह से ठीक किए जा सकते हैं। ऐसे शिविरों के माध्यम से आमजन तक विशेषज्ञ सेवाएं नि:शुल्क पहुंचाना हमारा उद्देश्य है।

होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. रविंद्र वत्स ने स्वस्थ जीवन के लिए ‘हरी, वरी और करी’ यानी जल्दबाजी, चिंता और मसालेदार भोजन से परहेज की सलाह दी।
इस अवसर पर डॉ. विवेक शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) की व्यावहारिक ट्रेनिंग दी और आपातकालीन स्थितियों में जीवन रक्षक विधियों की जानकारी साझा की।

शिविर में सेवा देने वाली चिकित्सकों की टीम में शामिल थे:

  • डॉ. अशोक रैगर

  • डॉ. दीपिका मोयरानी

  • डॉ. कुमकुम

  • डॉ. रंजन राय

  • डॉ. रविंद्र वत्स

  • डॉ. विवेक शर्मा

शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई: रामसिंह उदावत, महावीर कुमावत, देवेंद्र त्रिपाठी, नरेश मुद्गल, बृजेश गौड़, प्रकाश खन्ना, दिलीप टेकचंदानी, मानसिंह वर्मा, मंजुला व्यास, अरुणा भास्कर, तपस्वी गायत्री शर्मा, संजू खटीक, मोहित पंवार।

आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के जनहितकारी आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें।

    Previous
    Next

    Related Posts