जयपुर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त सुनील शर्मा बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर डीआईपीआर मुख्यालय में भावभीनी विदाई सभा आयोजित की गई, जहां अधिकारियों, कर्मचारियों और सहयोगियों ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी।
शर्मा ने अपने सेवा काल में विभागीय जनसंपर्क व्यवस्था को न केवल पारदर्शी और प्रभावी बनाया, बल्कि जनहित की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में भी सशक्त भूमिका निभाई। अपने संबोधन में उन्होंने प्रशासनिक सेवा के अनुभव साझा करते हुए कहा कि पात्र को समय पर लाभ और पक्षपात से मुक्त कार्यशैली ही एक आदर्श प्रशासक की पहचान होती है।
प्रशंसा और प्रेरणा का स्रोत
अतिरिक्त निदेशक अरविंद सारस्वत ने शर्मा को ‘ब्यूरोक्रेसी का लाइट हाउस’ बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन से विभाग को सदैव नई दिशा मिली।
अतिरिक्त निदेशक राजेश व्यास ने कहा कि शर्मा की नेतृत्व क्षमता और मीडिया से मधुर संबंधों के कारण विभाग की छवि सशक्त बनी रही।
पेंशन निदेशक देशराज ने भावुक शब्दों में अपने बैचमेट शर्मा को ‘कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार अधिकारी’ बताते हुए कहा कि उन्होंने हम सभी का सम्मान बढ़ाया।
विभागीय परिवार से विदाई नहीं, रिश्तों की निरंतरता
वित्तीय सलाहकार वीरेन्द्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी सपना शाह सहित अन्य अधिकारियों ने भी उनके साथ के प्रेरणादायी अनुभव साझा किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
शर्मा भारतीय प्रशासनिक सेवा की वर्ष 2013 बैच के अधिकारी रहे हैं। वे अपनी सौम्यता, टीम भावना, निस्वार्थ कार्यशैली और कुशल नेतृत्व के लिए ब्यूरोक्रेसी में अलग पहचान रखते हैं।