Thursday, 01 May 2025

भारत ने पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस किया बंद, 23 मई तक कोई उड़ान नहीं


भारत ने पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस किया बंद, 23 मई तक कोई उड़ान नहीं

भारत सरकार ने बुधवार देर रात एक बड़ा और सख्त फैसला लेते हुए पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस पूरी तरह से बंद कर दिया है। 23 मई तक कोई भी पाकिस्तानी फ्लाइट भारतीय एयरस्पेस में प्रवेश नहीं कर सकेगी। इसके लिए नोटिस टु एयरमैन (NOTAM) जारी कर दिया गया है, जिसमें साफ कहा गया है कि भारतीय हवाई सीमा में घुसने पर एक्शन लिया जाएगा।

इस फैसले से पहले बुधवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी के बीच करीब एक घंटे तक हाई लेवल मीटिंग हुई थी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि एयरस्पेस बंद करने का फैसला इसी बैठक में लिया गया या पूर्व से तय था।

पाकिस्तान ने पहले उठाया था कदम:पाकिस्तान ने 23 अप्रैल को भारत के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया था। भारत का यह कदम उसी का जवाब माना जा रहा है।

इस फैसले के असर:

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर तगड़ा असर पड़ेगा –लंबा रूट लेने से ईंधन लागत और किराया दोनों बढ़ेंगे।
फ्लाइट टाइम और टिकट महंगे होंगे –थाईलैंड, बांग्लादेश, म्यांमार और श्रीलंका की ओर जाने वाली पाकिस्तानी उड़ानों को अब वैकल्पिक और लंबा रूट अपनाना पड़ेगा।
कूटनीतिक दबाव बढ़ेगा
–एयरस्पेस प्रतिबंध पाकिस्तान पर वैश्विक स्तर पर दबाव बनाएगा

Previous
Next

Related Posts