Thursday, 01 May 2025

जयपुर में विप्र फाउंडेशन द्वारा भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित, जून में होगा श्री परशुराम ज्ञानपीठ का औपचारिक लोकार्पण


जयपुर में विप्र फाउंडेशन द्वारा भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित, जून में होगा श्री परशुराम ज्ञानपीठ का औपचारिक लोकार्पण

जयपुर राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को विप्र फाउंडेशन द्वारा निर्मित "श्री परशुराम ज्ञानपीठ" में भगवान परशुराम की भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, महापौर सौम्या गुर्जर सहित कई प्रमुख राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक हस्तियों ने भाग लिया।

विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा ने बताया कि भवन में भगवान गणेश और भगवान परशुराम की 4.5 फीट ऊंची मूर्तियां स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा कि “ज्ञानपीठ भवन का औपचारिक लोकार्पण जून माह में किया जाएगा।”

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख हस्तियां:राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम गुरुजी,हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज,देवस्थान बोर्ड पूर्व अध्यक्ष एस डी शर्मा,पूर्व आईएएस गजानंद शर्मा,भाजपा प्रदेश मंत्री अशोक सैनी,विधायक ताराचंद सारस्वत (डूंगरगढ़),विधायक शत्रुघ्न शर्मा (केकड़ी),पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष ममता शर्मा,पूर्व समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा मौजूद रही।प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं और विप्र समुदाय में उत्साह का माहौल रहा।


Previous
Next

Related Posts