आबूरोड (राजस्थान)। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सात दिवसीय एजेंडा मीटिंग का शुभारंभ भव्य रूप से आबूरोड के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय में हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन में देश-विदेश से आए दो हजार से अधिक पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान वर्षभर में संस्थान द्वारा की गई सेवाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और आगामी सेवाओं की कार्ययोजना पर विस्तृत मंथन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी ने की। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष शांतिवन, ज्ञान सरोवर, तपोवन, पांडव भवन आदि स्थलों पर 185 से अधिक कार्यक्रम आयोजित हुए और पांच लाख से अधिक लोग देश-विदेश से पहुंचे। इनमें से 50 हजार लोग विजिटर के रूप में आए, जबकि दो लाख से अधिक साधक योग-तपस्या के लिए पहुंचे।
मीटिंग में बीके संतोष दीदी, बीके शशि दीदी, बीके सुषमा दीदी, डॉ. प्रताप मिड्ढा, बीके शारदा दीदी, बीके मोहन सिंघल, बीके बसवराज ने भी सेवाओं को गति देने संबंधी सुझाव दिए। सभी वक्ताओं ने सनातन संस्कृति, नशा मुक्ति, यौगिक खेती, सांस्कृतिक उत्थान और विश्वशांति को आगे बढ़ाने पर बल दिया।
इस मीटिंग का उद्देश्य राजयोग ध्यान, आध्यात्मिक ज्ञान, और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार को विश्वभर में तेज गति देना है। इसके अंतर्गत 75 सूत्रीय कार्ययोजना पर विचार-विमर्श हो रहा है।