Monday, 07 April 2025

आईपीएल 2025: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से हराया, यशस्वी-आर्चर ने दिखाया दम


आईपीएल 2025: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से हराया, यशस्वी-आर्चर ने दिखाया दम
pic @BCCI

शनिवार को खेले गए IPL 2025 के 18वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से हराकर न सिर्फ उनका विजय रथ रोका, बल्कि खुद भी अंक तालिका में मजबूती से वापसी की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल की अर्धशतकीय पारी (67 रन) और रियान पराग की विस्फोटक 43 रन की नाबाद पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 205 रन बनाए।

इसके जवाब में पंजाब किंग्स की शुरुआत लड़खड़ाती रही। महज 43 रन के स्कोर पर उनके चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। हालांकि नेहल वढेरा (62 रन, 41 गेंद) और ग्लेन मैक्सवेल (30 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी कर मैच में वापसी की कोशिश की, लेकिन राजस्थान के गेंदबाजों ने एक बार फिर कमाल दिखाया और पंजाब को 20 ओवर में 155/9 पर रोक दिया।

राजस्थान के लिए शानदार गेंदबाज़ी प्रदर्शन
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लेकर पंजाब की रीढ़ तोड़ी। वहीं, संदीप शर्मा और महीश तीक्षणा को 2-2 विकेट मिले। वानिंदु हसरंगा और कुमार कार्तिकेय ने भी 1-1 विकेट चटकाया।

पंजाब की लगातार जीत पर ब्रेक
इस सीजन में यह पंजाब की पहली हार है। इससे पहले उन्होंने गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया था। वहीं, मुल्लांपुर में यह पंजाब की 6 में से 5वीं हार है। इस हार के साथ पंजाब अंक तालिका में चौथे स्थान पर फिसल गई जबकि राजस्थान सातवें स्थान पर पहुंच गई। दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल शीर्ष पर है।

कप्तानों की प्रतिक्रिया:

श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स कप्तान):

“हमने 180-185 का लक्ष्य रखा था लेकिन प्लान वैसा नहीं चला। यह हार हमारे लिए एक जरूरी सीख है। विकेट थोड़ा धीमा था, और हम साझेदारियाँ नहीं बना पाए। नेहल वढेरा की पारी हमारे लिए सकारात्मक रही। अगले मैच में हम बेहतर वापसी करेंगे।”

संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स कप्तान):

“205 का स्कोर इस विकेट पर बहुत अच्छा था। हमारे बल्लेबाज़ों ने शानदार इरादा दिखाया। आर्चर और संदीप शर्मा का कॉम्बिनेशन हमारे लिए बहुत अहम है। टीम में जो यंग टैलेंट है, वह इंटरनेशनल अनुभव के साथ बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।”

जॉफ्रा आर्चर (प्लेयर ऑफ द मैच):

“ऐसे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना आत्मविश्वास बढ़ाता है। हर दिन अच्छा नहीं होता, लेकिन जब मौका मिले तो उसे भुनाना चाहिए। आज का दिन मेरे लिए खास था।”

    Previous
    Next

    Related Posts