पंजाब के गुरदासपुर जिले के अबुल खैर गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक चर्च से जुड़े स्वयंभू पादरी जशन गिल पर गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता के पिता के अनुसार, 22 वर्षीय बेटी, जो बीसीए की छात्रा थी, को जशन गिल ने बहला-फुसलाकर बार-बार शारीरिक शोषण किया। जब लड़की गर्भवती हो गई, तो उस पर दबाव डालकर एक अवैध नर्सिंग सेंटर में गर्भपात कराया गया, जो लापरवाही से किया गया।
गर्भपात के बाद लड़की को गंभीर संक्रमण हो गया और उसके पेट में असहनीय दर्द शुरू हो गया। परिजन उसे पहले नजदीकी अस्पताल और फिर अमृतसर रेफर करवा ले गए, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़िता के पिता ने बताया कि गर्भपात खोखर गांव की एक नर्स से करवाया गया था, जो किसी मान्यता प्राप्त केंद्र से जुड़ी नहीं थी।
परिवार ने आरोप लगाया कि पादरी और अवैध गर्भपात केंद्र की लापरवाही के कारण उनकी बेटी की जान गई। उन्होंने स्थानीय पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।