Sunday, 06 April 2025

रामनवमी पर बाबा बालनाथ आश्रम पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव , कोटपूतली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


रामनवमी पर बाबा बालनाथ आश्रम पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव , कोटपूतली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार, 6 अप्रैल को रामनवमी के पावन अवसर पर राजस्थान के कोटपूतली स्थित अहीर की बावड़ी स्थित बाबा बालनाथ आश्रम में आयोजित 108 महामृत्युंजय रुद्र महायज्ञ के समापन समारोह में शामिल होंगे। शाह दोपहर 1:45 बजे अहमदाबाद से विशेष विमान द्वारा जयपुर पहुंचेंगे और यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए सीधे कोटपूतली रवाना होंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी समारोह में शिरकत करेंगे।

गृह मंत्री के इस दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद चाक-चौबंद की गई है। गृह मंत्रालय की विशेष टीम ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया है। सीआरपीएफ की टुकड़ियां और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां तैनात की गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं, जहां मॉक ड्रिल का अभ्यास भी किया गया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से अलर्ट जारी किया गया है और लगभग 2000 पुलिसकर्मी कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं। अमित शाह के काफिले में लगभग 30 वाहन शामिल होंगे और पूरे रास्ते की सुरक्षा के लिए कारगेट ड्रिल भी की गई है।

समारोह के लिए लगभग 10 बीघा भूमि में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। इसमें मुख्य डोम 85x550 फीट का है, साथ ही दो पाइप टेंट (200x650 फीट) और एक अतिरिक्त पंडाल (150x450 फीट) भी बनाया गया है। सुरक्षा एजेंसियां कार्यक्रम स्थल से लेकर पूरे कोटपूतली क्षेत्र में कड़ी निगरानी रख रही हैं। रामनवमी के इस खास मौके पर हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति भी अपेक्षित है।

Previous
Next

Related Posts