Tuesday, 08 April 2025

कोटपूतली: बाबा बालनाथ आश्रम पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, बोले— “समाधि से ऊर्जा लेने आया हूं, ऐसा आयोजन पहले नहीं देखा”


कोटपूतली: बाबा बालनाथ आश्रम पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, बोले— “समाधि से ऊर्जा लेने आया हूं, ऐसा आयोजन पहले नहीं देखा”

जयपुर/कोटपूतली।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को जयपुर जिले के कोटपूतली के पावटा स्थित बाबा बालनाथ आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने 108 कुण्डीय महामृत्युंजय रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति में भाग लिया और महाकाल की आरती में सम्मिलित हुए। इस आयोजन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे।

अमित शाह दोपहर 1:15 बजे विशेष हेलिकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल के निकट अहीर की बावड़ी में बने हेलीपैड पर पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा आश्रम पहुंचे। उन्होंने बाबा बालनाथ जी की समाधि, पंचमुखी महादेव मंदिर में दर्शन किए और संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया।

सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं यहां भाषण देने नहीं, बाबा बालनाथ जी की समाधि से ऊर्जा प्राप्त करने आया हूं। मैंने देशभर में कई धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम देखे हैं, लेकिन रामनवमी से अगले रामनवमी तक चलने वाला ऐसा अखंड महायज्ञ मैंने पहली बार देखा है।”

अमित शाह ने नाथ संप्रदाय की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि महाप्रभु आदिनाथ से लेकर आज के समय तक नाथ योगियों ने समाज के उत्थान, साधना और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है। बाबा बालनाथ जी ने देश-विदेश में 84 धूनियों की स्थापना कर नाथ संप्रदाय को जीवंत रखा। आज यह भूमि बद्रीनाथ बाबा की तपोस्थली बन चुकी है।”

उन्होंने यह भी कहा कि नाथ संप्रदाय ने हमेशा धार्मिकता, समाज सेवा और देशभक्ति का संदेश दिया है। यह भूमि साधना की शक्ति का केंद्र है। मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं कि इस आयोजन का हिस्सा बन सका।”

महायज्ञ की भव्यता

108 कुण्डीय महामृत्युंजय रुद्र महायज्ञ एक वर्ष तक चला है।
इस महायज्ञ का उद्देश्य विश्व शांति, रोग नाश, और जनकल्याण बताया गया है।
हजारों श्रद्धालु, संत-महात्मा, यजमान और स्थानीय नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
तीन हेलीपैड, 2000 सुरक्षाकर्मी, और विशाल पंडाल की व्यवस्था की गई थी।


Previous
Next

Related Posts