जयपुर ‘कौन बनेगा बाल पार्षद’ अभियान के अंतर्गत आयोजित बाल चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ सोमवार को हवा महल परिसर में हुआ। इस प्रेरणादायक प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में हवामहल अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने जानकारी दी कि यह प्रदर्शनी अगले पांच दिनों तक देश-विदेश के पर्यटकों के लिए खुली रहेगी।
इस प्रदर्शनी में जयपुर नगर निगम हैरिटेज के 50 वार्डों के विभिन्न सरकारी एवं निजी स्कूलों के छात्रों द्वारा बनाई गई चित्रकृतियों को प्रदर्शित किया गया है। इन चित्रों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता जैसे विषयों को बच्चों की रचनात्मक दृष्टि से उकेरा गया है।
कार्यक्रम का संचालन डिजिटल बाल मेला की संस्थापक जान्हवी शर्मा ने किया। इस दौरान विधायक गोपाल शर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बच्चों की कल्पनाशीलता और सामाजिक विषयों पर उनकी समझ की खुले दिल से सराहना की। उन्होंने कहा, “स्वच्छ भारत जैसे अभियानों को बच्चों की नजर से देखना और उन्हें इस तरह का मंच प्रदान करना समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक प्रेरक पहल है।”
इस आयोजन को फ्यूचर सोसाइटी, डिजिटल बाल मेला और जयपुर नगर निगम हैरिटेज द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है। यह प्रदर्शनी न केवल बाल प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य कर रही है, बल्कि समाज में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति चेतना जागृत करने का संदेश भी दे रही है।