जयपुर में इस वर्ष आयोजित होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के रोमांचक मुकाबलों के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन ने शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक स्पेशल गोल्डन पास सौंपते हुए उन्हें आगामी मुकाबलों में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। इस अवसर पर टीम के सह-मालिक मनोज बडाले, रंजीत बरठाकुर, जेक लश मैक्रम और राजीव खन्ना ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS Stadium) में होने वाले मैचों की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।
राजस्थान रॉयल्स ने बताया कि जयपुर के फैंस के अनुभव को बेहतरीन और यादगार बनाने के लिए SMS स्टेडियम में कई रिनोवेशन कार्य किए गए हैं। इन कार्यों में दर्शकों की सुविधाओं को आधुनिक बनाना, स्टेडियम की दृश्यता और साउंड सिस्टम को बेहतर करना शामिल है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस साल जयपुर में पांच आईपीएल मैच खेले जाएंगे, जिनमें पहला मुकाबला 13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होगा। इस उद्घाटन मैच में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
आईपीएल मैचों को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार और क्रीड़ा परिषद का पूर्ण सहयोग भी सुनिश्चित किया जा रहा है। आयोजकों का उद्देश्य है कि हर मैच में दर्शकों को एक शानदार अनुभव मिले और जयपुर देश के सबसे प्रमुख क्रिकेट स्थलों में अपनी सशक्त पहचान बनाए।