Sunday, 06 April 2025

जयपुर: बहन के तीये की बैठक में गया परिवार, पीछे से सूने मकान में लाखों की चोरी


जयपुर: बहन के तीये की बैठक में गया परिवार, पीछे से सूने मकान में लाखों की चोरी

जयपुर शहर के श्याम नगर क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े सूने मकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। घटना तब हुई जब मकान मालिक संजीव कुमार माथुर (उम्र 54 वर्ष) अपने परिवार के साथ छोटी बहन की तीये की बैठक में शामिल होने गए हुए थे। इस दौरान चोरों ने सुनसान मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। जैसे ही पीड़ित परिवार शाम करीब 6:45 बजे घर लौटा, उन्हें चोरी की वारदात का पता चला, जिसके बाद तुरंत श्याम नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई।

संजीव कुमार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि चोर मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे, फिर अलमारी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखी सोने की दो चेन, दो पेंडल, चांदी की चार चेन, चांदी के बर्तन, ₹85,000 नकद और अन्य कीमती सामान ले उड़े। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य जुटाए। साथ ही आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिसमें एक संदिग्ध चोर कैद हुआ है।

पुलिस अब उस फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों ने दिन में भी पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है।

Previous
Next

Related Posts