जयपुर में गुरुवार रात एक लूट की वारदात के दौरान बेहद नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला, जब पुलिस को देखकर एक बदमाश ने खुद को ही चाकू मारकर घायल कर लिया। घटना जयपुर रेलवे स्टेशन के पास की है, जहां दौसा के मेहंदीपुर बालाजी निवासी रामवीर गुर्जर (27) गाड़ी का इंतजार कर रहा था। तभी दो बदमाशों ने उसे घेर लिया। एक ने चाकू दिखाकर डराया, तो दूसरे ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया।
इसी बीच पुलिस गश्ती दल मौके पर पहुंच गया, जिसे देख कर मोबाइल लेकर एक बदमाश मौके से फरार हो गया। वहीं, दूसरा बदमाश रामवीर पर चाकू से वार करने की कोशिश करने लगा। रामवीर ने पीछे हटकर खुद को बचा लिया। पुलिस को आते देख बदमाश ने खुद को चाकू मारना शुरू कर दिया। पुलिस ने तत्काल घायल बदमाश को काबू में लेकर अस्पताल पहुंचाया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान साजिद (27) पुत्र मुमताज अली निवासी मकराना, नागौर के रूप में हुई है। पूछताछ में साजिद ने स्वीकार किया कि वह सदर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर नवीन हरिजन के साथ वारदात को अंजाम देने आया था। नवीन फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। साथ ही छीना गया मोबाइल भी बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस साहसिक कार्रवाई में पुलिस की तत्परता से एक बड़ी लूट की वारदात को तुरंत दबोच लिया गया, जबकि एक बदमाश फरार है। पुलिस ने घटनास्थल से चाकू भी जब्त किया है और जांच जारी है।