जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी ने मंगलवार को शपथ लेकर औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया। हाल ही में 30 मार्च 2025 को संपन्न हुए वार्षिक चुनाव में विजयी हुए पदाधिकारियों को आयोजित समारोह में विधिवत रूप से शपथ दिलाई गई।
नव-निर्वाचित अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव मुकेश चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा, परमेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास शर्मा, तथा कार्यकारिणी सदस्य मणिमाला शर्मा, ओमवीर भार्गव, दिनेश सैनी, दीपक सैनी, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अनिता शर्मा, निखलेश शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर, और विकास आर्य को शपथ दिलाने का दायित्व वरिष्ठ पत्रकारों ने निभाया।
शपथग्रहण समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक गोपाल शर्मा, क्लब के संस्थापक सदस्य प्रवीण चन्द छाबड़ा, जगदीश शर्मा, मिलापचंद डांडिया, गुलाब बत्रा, अनिल लोढ़ा, एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल शेखावत की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, राधारमण शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार भी मौजूद रहे।
अध्यक्ष मुकेश मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी प्रेस क्लब और पत्रकार हित में एकजुट होकर समर्पित भाव से कार्य करेगी। उन्होंने पारदर्शिता, एकजुटता और सकारात्मक संवाद का आश्वासन दिया।
इस मौके पर निर्वाचन मंडल ने विजेताओं का माल्यार्पण, साफा पहनाकर स्वागत किया तथा निर्वाचन पत्र सौंपे। वहीं, प्रबंध कार्यकारिणी ने भी आभार स्वरूप निर्वाचन मंडल को माला, साफा और आभार पत्र देकर सम्मानित किया। महासचिव मुकेश चौधरी ने सभा के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।