Wednesday, 02 April 2025

राजस्थान की जेलों में अवैध गतिविधियों की सूचना देने पर मिलेगा प्रमोशन, डीजी जेल गोविंद गुप्ता का बड़ा फैसला


राजस्थान की जेलों में अवैध गतिविधियों की सूचना देने पर मिलेगा प्रमोशन, डीजी जेल गोविंद गुप्ता का बड़ा फैसला

जयपुर। राजस्थान के डीजी कारागार गोविंद गुप्ता ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए कहा है कि राज्य की जेलों में अवैध गतिविधियों की सूचना देने वाले प्रहरी या मुख्य प्रहरी को इनाम के रूप में प्रमोशन दिया जाएगा। इस निर्णय को जेलों में पारदर्शिता और अनुशासन लाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

आदेश का उद्देश्य:जेलों में निषिद्ध सामग्री जैसे मोबाइल, नशे के पदार्थ, अवैध लेन-देन या अन्य अवांछित गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण।प्रहरी व मुख्य प्रहरी को सतर्क भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहन और पुरस्कार स्वरूप पदोन्नति।यह निर्णय जेल प्रशासन की जवाबदेही और सक्रियता को बढ़ाने में सहायक होगा।

कारागार विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह पहल जेल स्टाफ को ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी, साथ ही अंदरूनी अपराधों और मिलीभगत पर रोक लगाने में भी मददगार साबित होगी


Previous
Next

Related Posts