जयपुर। राजस्थान के डीजी कारागार गोविंद गुप्ता ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए कहा है कि राज्य की जेलों में अवैध गतिविधियों की सूचना देने वाले प्रहरी या मुख्य प्रहरी को इनाम के रूप में प्रमोशन दिया जाएगा। इस निर्णय को जेलों में पारदर्शिता और अनुशासन लाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
कारागार विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह पहल जेल स्टाफ को ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी, साथ ही अंदरूनी अपराधों और मिलीभगत पर रोक लगाने में भी मददगार साबित होगी