ब्यावर के बलाड रोड स्थित एक फैक्ट्री में हुए गैस रिसाव हादसे के बाद मंगलवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत और विधायक अनिता भदेल ने जेएलएन अस्पताल, अजमेर पहुंचकर पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
मंत्री गहलोत ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे और उप अधीक्षक डॉ. अमित यादव से उपचार व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी घायलों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और पर्याप्त दवाओं की व्यवस्था भी की गई है।
22 घायल पहुंचे जेएलएन अस्पताल, 3 की मौत
ब्यावर से 22 घायल मरीजों को अजमेर रेफर किया गया था, जिनमें से 6 मरीज ICU, 4 पीडियाट्रिक वार्ड और 9 मरीज आपातकालीन यूनिट में भर्ती हैं। इस भीषण दुर्घटना में अब तक सुनील कुमार, नरेंद्र सोलंकी और दयाराम की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
सरकार पीड़ितों के साथ, संवेदनशीलता से कर रही है काम
मंत्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को ₹1 लाख और घायलों को ₹25 हजार की तात्कालिक सहायता राशि दी गई है। इसके अलावा अन्य मदद भी जल्द दी जाएगी।
सुरक्षा मानकों पर सख्ती होगी
मंत्री ने इस हादसे को हृदयविदारक बताते हुए औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों के सख्त पालन की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सरकार ठोस कदम उठाएगी।
विधायक अनिता भदेल ने भी अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों के उपचार की जानकारी ली और परिजनों से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया।