Thursday, 03 April 2025

सीकर: गैंगस्टर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, SHO समेत 10 से ज्यादा जवान घायल


सीकर: गैंगस्टर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, SHO समेत 10 से ज्यादा जवान घायल

राजस्थान के सीकर जिले से मंगलवार देर रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां गैंगस्टर महिपाल को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों और बदमाशों ने हमला कर दिया। इस हमले में अजीतगढ़ थाना प्रभारी मुकेश कुमार समेत 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। हमलावरों ने तीन पुलिस गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आग लगाने की कोशिश भी की।

घटना अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के डाला वाली ढाणी गांव की है, जहां सूचना मिली थी कि कुख्यात गैंगस्टर महिपाल अपने गांव आया हुआ है। पुलिस टीम ने उसे पकड़ने के लिए कार्रवाई की, लेकिन जैसे ही टीम गांव पहुंची, बदमाशों और ग्रामीणों ने घेरकर पुलिस पर हमला कर दिया।

हमले में पुलिसकर्मियों को बुरी तरह पीटा गया। हालात इतने बिगड़ गए कि फोर्स को चारों ओर से घेर लिया गया। इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीकर एसपी भुवन भूषण यादव खुद मौके पर पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। देर रात पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया।

घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमले में शामिल करीब दस से ज्यादा आरोपियों को हिरासत में लिया और देर रात थाने लाया गया। पुलिस अब आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

गैंगस्टर महिपाल पर कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस की रडार पर है। सूचना थी कि वह कुछ दिनों के लिए अपने गांव लौटा है, जिस पर पुलिस ने दबिश दी थी। लेकिन गांव में पुलिस टीम के खिलाफ योजनाबद्ध ढंग से हमला किया गया, जिससे पुलिस महकमे में भी गुस्सा है।

फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, वहीं गैंगस्टर महिपाल की तलाश भी तेज कर दी गई है।

    Previous
    Next

    Related Posts