दौसा: राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार को दौसा कलेक्ट्रेट में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया कि सरकार से कोई मनमुटाव नहीं है। उन्होंने कहा:“लोकसभा चुनाव के दौरान मैंने कहा था कि अगर हार गया तो मंत्री पद छोड़ दूंगा। मैंने इस्तीफा भी दिया था। अब पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने कहा है कि काम करिए, आगे रास्ता निकलेगा।”
काफी समय बाद दौसा में दिखे सक्रिय: डॉ. किरोड़ी लाल मीणा कई दिनों के बाद दौसा पहुंचे, जहां उन्होंने: कलक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी सागर राणा से मुलाकात कर प्रशासनिक कार्यों की जानकारी ली।
डुगरावता पावर ग्रिड को लेकर की चर्चा: उन्होंने बताया कि लवाण के डुगरावता गांव में पूर्वी राजस्थान का बड़ा पावर ग्रिड बन रहा है, जिससे स्थानीय जनता और किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।उन्होंने यह भी स्वीकारा कि किसानों की कुछ शिकायतें हैं, जिन्हें लेकर उन्होंने कलक्टर और कंपनी के प्रतिनिधियों को समाधान के निर्देश दिए।
राजस्थान दिवस कार्यक्रम में भी हुए शामिल: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने जिला परिषद में आयोजित राजस्थान दिवस महोत्सव के तहत युवा कार्यक्रम में भाग लिया, और जिला अस्पताल पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।
नई भूमिका को लेकर शुरू हुई अटकलें: डॉ. मीणा की हाल ही में दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद उनकी नई राजनीतिक भूमिका को लेकर कयास तेज हो गए हैं। उन्होंने संकेत दिए हैं कि फिलहाल वे सक्रिय रहकर जनता से जुड़ी समस्याओं का समाधान करेंगे।