Monday, 19 May 2025

ब्रज यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. रमेश चंद्रा निलंबित, त्रिभुवन शर्मा को मिला अतिरिक्त प्रभार


ब्रज यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. रमेश चंद्रा निलंबित, त्रिभुवन शर्मा को मिला अतिरिक्त प्रभार

महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय, कुम्हेर (डीग जिला) के कुलपति प्रोफेसर रमेश चंद्रा को राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह निर्णय संभागीय आयुक्त भरतपुर द्वारा की गई जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने के बाद लिया गया है।

अवैधानिक निर्णयों पर निलंबन

राज्यपाल द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि प्रो. रमेश चंद्रा ने महाविद्यालय की संबद्धता निरस्तीकरण अधिसूचना को बालिका हित में अवैधानिक तरीके से रद्द करवाया तथा SN कॉलेज, हलैना के विरुद्ध कार्रवाई रोकने के प्रयास किए। इस संबंध में 1 जनवरी 2025 को संभागीय आयुक्त भरतपुर को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। जांच में आरोप सही पाए गए।

 त्रिभुवन शर्मा को मिला अतिरिक्त प्रभार

राज्यपाल एवं कुलाधिपति ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, जोबनेर जयपुर के कुलपति डॉ. त्रिभुवन शर्मा को कामचलाऊ व्यवस्था के तहत महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। यह नियुक्ति अगले आदेशों तक प्रभावी रहेगी।

कानूनी प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही

यह कार्रवाई महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय अधिनियम 2012 की धारा 11(3) के तहत की गई है। वहीं धारा 11(9) और 11(10) के अंतर्गत कामचलाऊ व्यवस्था के तहत नया प्रभार सौंपा गया है, क्योंकि नियमित कुलपति की नियुक्ति में समय लगने की संभावना जताई गई है।

Previous
Next

Related Posts