बीकानेर स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के सेवानिवृत्त पेंशन एसोसिएशन के अध्यक्ष मनफूल मांगलिया और वरिष्ठ सदस्य सत्य प्रकाश ओझा ने अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ मिलकर मंगलवार को कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
यह अवसर बीकानेर स्थित विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किसान मेले का था, जहां डॉ. किरोड़ी लाल मीणा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने मंत्री को उनकी पेंशन, चिकित्सा भत्ते, भत्तों के समायोजन और लंबित लाभों से जुड़ी मांगों का विस्तार से उल्लेख किया।
ज्ञापन सौंपने के बाद मंत्री डॉ. मीणा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी विश्वविद्यालय की सेवा के आधार स्तंभ रहे हैं और उनका सम्मान व हित सुरक्षित रखना सरकार की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने उम्मीद जताई कि लंबे समय से लंबित मुद्दों का शीघ्र समाधान होगा और विश्वविद्यालय प्रशासन भी इसमें सहयोग करेगा।