जयपुर-किशनगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक भांकरोटा चौराहे पर बने फ्लाईओवर को आज से आम जनता के लिए खोल दिया गया है। उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। लंबे समय से जाम और दुर्घटनाओं से परेशान लोगों को अब इस फ्लाईओवर से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
फ्लाईओवर उद्घाटन के अवसर पर स्थानीय पार्षद अशोक बोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व और डबल इंजन सरकार की तत्परता की वजह से यह परियोजना समय पर पूरी हो पाई है। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर से न केवल ट्रैफिक सुगम होगा, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी घटेगी और व्यापारियों को भी आवागमन में सुविधा मिलेगी।
पूर्व में भांकरोटा चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल के कारण वाहन चालकों को 15-20 मिनट तक इंतजार करना पड़ता था, जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी होती थी। स्थानीय नागरिकों की मांग पर इस स्थान को ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फ्लाईओवर निर्माण की प्रक्रिया शुरू की थी।
NHAI की रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर-किशनगढ़ हाईवे देश के सबसे व्यस्ततम राष्ट्रीय राजमार्गों में शामिल है। 90 किलोमीटर लंबे इस रूट पर प्रतिदिन लगभग 1 लाख पैसेंजर कार यूनिट (PCU) का मूवमेंट होता है। ऐसे में हर प्रमुख चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण अनिवार्य हो गया है।
पिछले चार वर्षों में NHAI ने इस रूट पर हीरापुरा, नर्सिंगपुरा, दहमीकलां, महलां, गाडोता, मोखमपुरा, सावरदा, पाडासली और बांदर सिंदरी जैसे 9 फ्लाईओवर पहले ही बना दिए थे। अब भांकरोटा फ्लाईओवर के चालू होने के साथ ही इस हाईवे के सभी 10 ब्लैक स्पॉट्स समाप्त हो गए हैं। इससे जयपुर-किशनगढ़ मार्ग की यात्रा अब अधिक सुरक्षित, सुगम और समयबद्ध हो गई है।