Monday, 31 March 2025

डॉ. जगदीश चन्द्र मोदी ने संभाला राजस्थान मेडिकल काउंसिल चेयरमैन का पद, लंबित रजिस्ट्रेशन प्रकरणों के शीघ्र निपटारे का दिया आश्वासन


डॉ. जगदीश चन्द्र मोदी ने संभाला राजस्थान मेडिकल काउंसिल चेयरमैन का पद, लंबित रजिस्ट्रेशन प्रकरणों के शीघ्र निपटारे का दिया आश्वासन

जयपुर। राजस्थान मेडिकल काउंसिल (RMC) के नए चेयरमैन के रूप में डॉ. जगदीश चन्द्र मोदी ने गुरुवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर डॉ. मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि काउंसिल की निष्क्रियता और लंबित फाइलों के कारण डॉक्टरों को परेशानी उठानी पड़ी है, लेकिन अब प्राथमिकता के आधार पर लंबित रजिस्ट्रेशन प्रकरणों का समाधान किया जाएगा।

डॉ. मोदी ने कहा कि सरकार ने उन पर जो विश्वास और जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि चेयरमैन का पद लंबे समय से खाली होने के चलते कई नीतिगत निर्णय रुके हुए थे, जिन्हें अब शीघ्र लिया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होगी पारदर्शी और तेज़

डॉ. मोदी ने कहा कि काउंसिल में सबसे अधिक शिकायतें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में देरी को लेकर आ रही थीं। इसे दूर करने के लिए नया मैकेनिज्म और डिजिटल प्रक्रिया लागू करने की योजना पर काम शुरू किया जाएगा, जिससे डॉक्टरों को फिजिकल वेरिफिकेशन या बार-बार दस्तावेज़ीकरण की परेशानी से राहत मिले।

उन्होंने बताया कि जल्द ही ऑनलाइन पोर्टल पर सुधार करते हुए टाइम-बाउंड प्रोसेस को अपनाया जाएगा, ताकि आवेदकों को पारदर्शी तरीके से समय पर प्रमाण पत्र व रजिस्ट्रेशन मिल सके।

पारदर्शिता और दक्षता पर रहेगा जोर

डॉ. मोदी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता काउंसिल की कार्यप्रणाली को पारदर्शी, जवाबदेह और जनहितैषी बनाना है। उन्होंने यह भी कहा कि काउंसिल के सभी सदस्यों, डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर एक साझा कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिससे राज्य में चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हो।

Previous
Next

Related Posts