Monday, 31 March 2025

भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य विप्र फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष राजेश कर्नल के निवास पहुंचे, भगवान परशुराम की मूर्ति पर की पूजा-अर्चना


भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य विप्र फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष राजेश कर्नल के निवास पहुंचे, भगवान परशुराम की मूर्ति पर की पूजा-अर्चना

हवा महल से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य महाराज गुरुवार को विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल एडवोकेट राजेश के निवास स्थान पर सादर पधारे। इस अवसर पर विधायक बालमुकुंदाचार्य ने भगवान परशुराम जी की मूर्ति पर दुपट्टा अर्पित कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कर्नल ने विधायक बालमुकुंदाचार्य का पारंपरिक रूप से दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया और भगवान परशुराम जी की मूर्ति भेंट स्वरूप देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में सामाजिक एकता, ब्राह्मण समाज की भूमिका एवं सनातन संस्कृति के संरक्षण जैसे विषयों पर चर्चा हुई। विधायक बालमुकुंदाचार्य ने विप्र समाज की एकता की सराहना करते हुए कहा कि भगवान परशुराम का चरित्र प्रत्येक ब्राह्मण और सनातनी को धर्म, ज्ञान और पराक्रम के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने विप्र फाउंडेशन द्वारा समाज में सामाजिक समरसता, शिक्षा और सेवा कार्यों में किए जा रहे योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संगठनों के प्रयासों से समाज और संस्कृति की नींव और मजबूत होती है।

इस दौरान अनेक गणमान्य लोग, ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि और विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का माहौल धार्मिक श्रद्धा और सामाजिक सौहार्द से ओतप्रोत रहा।

Previous
Next

Related Posts